बीपीसीएल के प्रमुख केन्द्रों पर ग्राहक सुविधा स्टोर खोलेगी क्यूब हाइवेज

बीपीसीएल के प्रमुख केन्द्रों पर ग्राहक सुविधा स्टोर खोलेगी क्यूब हाइवेज

बीपीसीएल के प्रमुख केन्द्रों पर ग्राहक सुविधा स्टोर खोलेगी क्यूब हाइवेज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 13, 2020 4:09 pm IST

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने प्रमुख राजमार्गों पर ग्राहक सुविधा केंद्र खोलने के लिये क्यूब हाइवेज के साथ हाथ मिलाया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों विशेषकर ट्रक चालकों को मूल्य वर्धित सेवाएं मुहैया कराना है।

एक बयान में कहा गया कि इसके तहत बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर नये ब्रांडेड खाद्य बिक्री स्थल, सुविधा स्टोर, शौचालय आदि खुलेंगे। इस नये ब्रांड का नाम ‘घर आउटलेट’ होगा। इस तरह का पहला बिक्री केन्द्र बेंगलूरू के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग- सात पर बीपी- होसुर में तैयार हुआ है। इसका प्रबंधन क्यूब हाईवेज करेगा।

क्यूब हाइवेज सिंगापुर की एक कंपनी है। इसने भारत में कुछ सड़क व राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश किया है।

 ⁠

बीपीसीएल ने इसी तरह की सेवाएं प्रदान करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ भी समझौता किया है। इसके तहत पेट्रोल पंपों पर मूल्यवर्धित सेवायें उपलब्ध कराई जाती हैं। इसमें प्रमुख राजमागोंर् पर इस तरह के सेवा केन्द्र खोले जाते हैं जो कि देश की इस दूसरी सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी द्वारा चलाये जाते हैं।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में