क्वालकॉम भारत की 5जी संभावनाओं को लेकर आशान्वित, तेजी से प्रगति की उम्मीद
क्वालकॉम भारत की 5जी संभावनाओं को लेकर आशान्वित, तेजी से प्रगति की उम्मीद
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम भारत की 5जी संभावनाओं को लेकर आशान्वित है। इसकी वजह बाजार के सकारात्मक संकेत, दूरसंचार उपयोक्ताओं का व्यापक आधार और शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव के अवसर मौजूद होना है।
क्वालकॉम के भारतीय परिचालन के उपाध्यक्ष राजेन वगाडिया ने कहा कि कंपनी का इस क्षेत्र में तेजी से प्रगति होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 5जी उपकरणों के क्षेत्र में तरक्की का ‘सकारात्मक’ असर इससे जुड़ी पूरी व्यवस्था पर पड़ेगा।
वगाडिया बुधवार शाम को एक वर्चुअल बैठक में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 5जी उपकरणों की प्रगति बहुत तेजी से हो रही है। देश में 5जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने के बावजूद बाजार में कई कीमतों में इसके उत्पाद दिख रहे हैं।
भाषा
शरद महाबीर
महाबीर

Facebook



