रेलवे की माल ढुलाई अक्टबर में 7.63 प्रतिशत बढ़कर 11.73 करोड़ टन

रेलवे की माल ढुलाई अक्टबर में 7.63 प्रतिशत बढ़कर 11.73 करोड़ टन

रेलवे की माल ढुलाई अक्टबर में 7.63 प्रतिशत बढ़कर 11.73 करोड़ टन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 1, 2021 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) रेलवे ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी माल ढुलाई पिछले साल की ढुलाई और कमाई से अधिक रही है।

रेलवे की माल ढुलाई अक्टूबर में 7.63 प्रतिशत बढ़कर 11.73 करोड़ टन रही। पिछले साल इसी महीने में माल ढुलाई 10.90 करोड़ टन थी।

बयान के अनुसार भारतीय रेलवे ने आलोच्य महीने में माल ढुलाई से 12,311.46 करोड़ रुपये की कमाई की। यह पिछले साल अक्टूबर महीने में 10,416.6 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 18.19 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

रेलवे की अक्टूबर महीने में 11.73 करोड़ टन माल ढुलाई में कोयला (5.46 करोड़ टन), लौह अयस्क (1.28 करोड़ टन), अनाज (63 लाख टन), उर्वरक (41.8 लाख टन), खनिज तेल (39.7 लाख टन) और सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) (73.7 लाख टन) शामिल हैं।

बयान के अनुसार रेलवे माल ढुलाई के लिये कई रियायतें दे रही है। इससे रेलवे के जरिये माल भेजना आकर्षक हुआ है।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में