Raipur to Bangkok Flight: छत्तीसगढ़ से सिंगापुर-बैंकाक जाना हो जाएगा आसान, अगले महीने से शुरू हो रही विमान सेवा, रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी फ्लाइट
छत्तीसगढ़ से सिंगापुर-बैंकाक जाना हो जाएगा आसान, अगले महीने से शुरू हो रही विमान सेवा! raipur to bangkok flight
रायपुर: raipur to bangkok flight छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां अब रायपुर से सिंगापुर-बैंकाक जाना बेहद आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही रायपुर से सिंगापुर-बैंकाक के लिए नई विमान सेवा शुरू होने वाली है। इस सुविधा का बड़ा फायदा पर्यटकों के अलावा व्यापारी वर्ग को भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये विमान सेवा 14 जून से शुरू होने जा रही है।
raipur to bangkok flight मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो 14 जून से नए रूट पर विमान सेवा शुरू करने जा रही है। ये विमान रायपुर- लखनऊ-भुवनेश्वर के बीच चलेगी। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकाक के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी। सिंगापुर-बैंकाक के लिए रायपुर से ही टिकट की बुकिंग हो सकेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग सिंगापुर-बैंकाक घूमने जाते हैं और व्यापारियों का भी सिंगापुर-बैंकाक से कनेक्शन है। ऐसे में जब ये फ्लाइट शुरू हो जाएगी तो पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा। अभी तक सिंगापुर-बैंकाक जाने वाले लोग कोलकाता या अन्य स्थानों से फ्लाइट पकड़ते थे, लेकिन अब रायपुर से ही फ्लाइट मिल जाएगी।

Facebook



