राजीव के मिश्रा ने पीटीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद संभाला |

राजीव के मिश्रा ने पीटीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद संभाला

राजीव के मिश्रा ने पीटीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद संभाला

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 06:32 PM IST, Published Date : March 29, 2023/6:32 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) पीटीसी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि राजीव के मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से उसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार संभाल लिया है।

पीटीसी इंडिया ने बयान में कहा कि इससे पहले मिश्रा ने अक्टूबर, 2011 से पीटीसी के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है और वह परिचालन, व्यवसाय विकास, खुदरा और सलाहकार सेवाओं के लिए जवाबदेह थे।

इसमें कहा गया है, ‘‘राजीव के मिश्रा ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति 29 मार्च से हुई है।’’

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी उपाधि प्राप्त मिश्रा 24 फरवरी, 2015 को निदेशक (विपणन और व्यवसाय विकास) के रूप में पीटीसी बोर्ड में शामिल हुए।

उनके पास बिजली बाजार क्षेत्र में एक विशाल और विविध अनुभव है। मिश्रा ने विभिन्न क्षमताओं में एनटीपीसी और पावरग्रिड की भी सेवा की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)