राकेश गंगवाल, उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,385 करोड़ रुपये में बेची

राकेश गंगवाल, उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,385 करोड़ रुपये में बेची

राकेश गंगवाल, उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,385 करोड़ रुपये में बेची
Modified Date: May 27, 2025 / 11:21 am IST
Published Date: May 27, 2025 11:21 am IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने विमानन कंपनी इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘ब्लॉक डील’ के जरिये करीब 11,385 करोड़ रुपये में मंगलवार को बेच दी।

सूत्रों ने बताया कि गंगवाल के अलावा, चिन्करपू फैमिली ट्रस्ट, (जिसके न्यासी शोभा गंगवाल तथा डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं) ने भी देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लेन-देन में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि निवेश बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जे पी मॉर्गन इंडिया हिस्सेदारी बिक्री के लिए नियोजन एजेंट हैं।

 ⁠

इस नवीनतम लेनदेन से पहले, गंगवाल और पारिवारिक ट्रस्ट के पास इंडिगो में करीब 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा देखी गई अद्यतन ‘टर्म शीट’ के अनुसार, नवीनतम ब्लॉक डील के तहत 5,175 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 2.2 करोड़ शेयर बेचे गए।

सूत्रों ने बताया कि 2.2 करोड़ शेयर के बराबर कंपनी में करीब 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है और न्यूनतम मूल्य के आधार पर पेशकश का आकार करीब 1.33 अरब डॉलर या करीब 11,385 करोड़ रुपये है।

बीएसई और एनएसई पर कई चरणों में की जाने वाली शेयर बिक्री पूरी तरह से गौण प्रकृति की है।

राकेश गंगवाल के पारिवारिक ट्रस्ट ने विमानन कंपनी में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,549 करोड़ रुपये में अगस्त 2024 में बेची थी। इससे पहले गंगवाल ने मार्च में इंडिगो के शेयर बेचे थे।

शेयर बिक्री गंगवाल द्वारा फरवरी 2022 में सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ कथित कामकाज के मुद्दों पर हुए विवाद के बाद अपनी शेयरधारिता को कम करने के निर्णय का हिस्सा है।

गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल फरवरी 2022 से इंडिगो में अपने शेयर बेच रहे हैं।

राकेश गंगवाल और शोभा गंगवाल ने सितंबर 2022 में 2.74 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,005 करोड़ रुपये में बेची। फरवरी 2023 में शोभा गंगवाल ने कंपनी में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,944 करोड़ रुपये में बेची। बाद में अगस्त में शोभा गंगवाल ने करीब 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये से कुछ अधिक में बेची।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में