रक्षा, रेल मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के जरिये सबसे अधिक खरीदारी की

रक्षा, रेल मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के जरिये सबसे अधिक खरीदारी की

रक्षा, रेल मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के जरिये सबसे अधिक खरीदारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: February 7, 2021 11:35 am IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) रक्षा और रेल मंत्रालय तथा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) ने सार्वजनिक खरीद पोर्टल ‘जीईएम’ से सबसे अधिक खरीदारी की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सरकार के ई-मार्केटप्लेस ‘जीईएम पोर्टल’ की शुरुआत अगस्त, 2016 में हुई थी। यह पोर्टल सभी केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और विभागों को वस्तुओं व सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की सुविधा देने के लिए शुरू किया गया था।

जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तल्लीन कुमार ने कहा कि इन बड़े खरीदारों की खरीद की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर की कई कार्य प्रणालियां पेश की जा रही हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इन कदमों से ये संगठन अपनी खरीद पारदर्शिता, सुगमता और दक्षता से कर सकेंगे। रेलवे ओर रक्षा मंत्रालय तथा सीपीएसई की खरीद का रुख 2016 से लगातार ऊपर जा रहा है।

कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सीपीएसई की कुल खरीद 15 जनवरी, 2021 तक 4,737 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।’’

इसी तरह रक्षा मंत्रालय की कुल खरीद 15 जनवरी, 2021 तक 8,232.6 करोड़ रुपये रही है। यह सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों में सबसे अधिक है। कुमार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क तथा मंच पर नए कार्य प्रणालियां जोड़ने से इस वित्त वर्ष में अच्छे नतीजे मिले हैं।

इसी तरह जीईएम पोर्टल के जरिये रेलवे की खरीद 15 जनवरी तक 2,165.9 करोड़ रुपये रही है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में