राम बाबू प्रसाद बने सीसीएल के नए निदेशक (तकनीकी) |

राम बाबू प्रसाद बने सीसीएल के नए निदेशक (तकनीकी)

राम बाबू प्रसाद बने सीसीएल के नए निदेशक (तकनीकी)

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : May 14, 2022/7:10 pm IST

रांची, 14 मई (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के नए निदेशक (तकनीकी) के तौर पर राम बाबू प्रसाद ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

सीसीएल की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, निदेशक (तकनीकी) का पद भोला सिंह के एक जनवरी को नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बनने के बाद से ही रिक्त था। अब प्रसाद निदेशक (तकनीकी) बनाए गए हैं। इसके पहले वह एनसीएल के महाप्रबंधक (खनन) के तौर पर काम कर रहे थे।

सीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद ने राम बाबू प्रसाद का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि राम बाबू के मार्गदर्शन में सीसीएल नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers