रामको सीमेंट्स लिमिटेड का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 181.58 करोड़ रुपये
रामको सीमेंट्स लिमिटेड का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 181.58 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) रामको सीमेंट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 181.58 करोड़ रुपये रहा।
रामको सीमेंट्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को सीमेंट की कीमतों और परिचालन दक्षता में सुधार से मदद मिली है। गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 36.57 करोड़ रुपये रहा था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 2,074 करोड़ रुपये रह गई जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,093.55 करोड़ रुपये थी। कर पूर्व आय सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 404 करोड़ रुपये हो गई।
अप्रैल-जून तिमाही में कुल खर्च 4.3 प्रतिशत घटकर 1,965.13 करोड़ रुपये रह गया। अन्य आय सहित कुल आय एक प्रतिशत घटकर 2,080 करोड़ रुपये रह गई।
रामको सीमेंट्स लिमिटेड भारत की एक प्रमुख सीमेंट विनिर्माता कंपनियों में से एक है। यह रामको ग्रुप का एक हिस्सा है जिसका मुख्यालय चेन्नई (तमिलनाडु) में है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



