रेमंड ने मुंबई में 1,800 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के लिए की साझेदारी

रेमंड ने मुंबई में 1,800 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के लिए की साझेदारी

रेमंड ने मुंबई में 1,800 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के लिए की साझेदारी
Modified Date: February 7, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: February 7, 2025 5:45 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी रेमंड लिमिटेड ने मुंबई में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए एक भूस्वामी के साथ साझेदारी की है। इस परियोजना से 1,800 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसकी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी टेन एक्स रियल्टी वेस्ट लिमिटेड ने मुंबई के माहिम पश्चिम के एक प्रमुख स्थान प्रतिष्ठित आवासीय परियोजना के लिए संयुक्त विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसमें कहा गया, इस ऐतिहासिक परियोजना से करीब 1,800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने का अनुमान है।

 ⁠

रेमंड लिमिटेड ने भूमि मालिक का नाम, भूमि का आकार तथा आगामी परियोजना में कुल विकास क्षमता का खुलासा नहीं किया।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इस परियोजना के जुड़ने से कंपनी की रियल एस्टेट परियोजनाओं का सकल विकास मूल्य (जीडीवी) करीब 35,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में