रेमंड रियल्टी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटकर 17 करोड़ रुपये
रेमंड रियल्टी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटकर 17 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) रेमंड रियल्टी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटकर 17 करोड़ रुपये रहा है।
गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जनू) तिमाही में इसका मुनाफा 34 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने निवेशक प्रस्तुतीकरण में यह जानकारी दी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग में भारी गिरावट आई और यह एक साल पहले की समान तिमाही के 611 करोड़ रुपये से घटकर 306 करोड़ रुपये रह गई।
मुंबई स्थित यह कंपनी पिछले महीने रेमंड लिमिटेड से अलग होने के बाद घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध हुई।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



