रिजर्व बैंक ने दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री की घोषणा की

रिजर्व बैंक ने दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री की घोषणा की

रिजर्व बैंक ने दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 7, 2020 11:29 am IST

मुंबई, सात सितंबर (भाषा) रिजर्व बैंक खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत 10 सितंबर को दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की एक साथ खरीद और बिक्री करेगा। केन्द्रीय बैंक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।

रिजर्व बैंक ने इससे पहले 31 अगस्त को घोषणा की थी कि वह बाजार में बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के लिये ओएमओ के तहत 10,000 करोड़ रुपये प्रत्येक की दो किस्तों में कुल मिलाकर 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री करेगा।

रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘पहली नीलामी 10 सितंबर 2020 को होनी तय की गई है।’’

 ⁠

केन्द्रीय बैंक ने कहा कि वह कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये की तीन प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा जबकि इतनी ही राशि की तीन प्रतिभूतियायें की खरीदारी करेगा।

नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा।

दूसरी नीलामी 17 सितंबर को आयोजित की जायेगी। इस बाजार परिचालन के तहत दीर्घकाल में परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों को खरीदा जाता है जबकि निकट भविष्य में परिपक्व हाने वाली सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री की जाती है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में