आरबीआई ने तीन कार्यकारी निदेशकों को नियुक्त किया

आरबीआई ने तीन कार्यकारी निदेशकों को नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आर सुब्रमण्यन, आर एस राठो और रोहित जैन को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा नई भूमिकाओं में सुब्रमण्यन विदेशी मुद्रा विनिमय विभाग, वित्तीय बाजार विनियमन विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय विभाग की जिम्मेदारी देखेंगे।

वह कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले प्रवर्तन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे।

आरबीआई ने कहा कि राठो वित्तीय बाजारों के संचालन विभाग, बाहरी निवेश और संचालन विभाग, विधि विभाग और सचिव के विभाग की जिम्मेदारी देखेंगे।

इस पदोन्नति से पहले राठो वित्तीय बाजार परिचालन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे।

जैन पर्यवेक्षण विभाग की देखभाल करेंगे। इससे पहले वह पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर