एचडीएफसी बैंक को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत तक बढ़ाने की आरबीआई से मिली मंजूरी

एचडीएफसी बैंक को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत तक बढ़ाने की आरबीआई से मिली मंजूरी

एचडीएफसी बैंक को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत तक बढ़ाने की आरबीआई से मिली मंजूरी
Modified Date: December 16, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: December 16, 2025 6:02 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत करने की मंजूरी मिल गई है।

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को दी सचूना में कहा, ‘‘ हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 15 दिसंबर 2025 के पत्र के माध्यम से एचडीएफसी बैंक (आवेदक) को इंडसइंड बैंक की चुकता शेयर पूंजी या मतदान अधिकार के 9.50 प्रतिशत तक की ‘कुल हिस्सेदारी’ हासिल करने की मंजूरी दे दी है।’’

इसमें कहा गया कि आरबीआई ने मंजूरी देते समय यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि आवेदक आरबीआई पत्र की तारीख से एक वर्ष की अवधि के भीतर प्रमुख शेयरधारिता हासिल करने में विफल रहता है, तो मंजूरी रद्द कर दी जाएगी।

 ⁠

यदि ‘कुल हिस्सेदारी’ पांच प्रतिशत से कम हो जाती है, तो इसे बैंक की कुल चुकता शेयर पूंजी या मतदान अधिकारों के पांच प्रतिशत या उससे अधिक तक बढ़ाने के लिए आरबीआई की पूर्व स्वीकृति आवश्यक होगी।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया कि आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदक का बैंक के निदेशक मंडल में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में