आरबीआई ने लोकनेते आरडी क्षीरसागर सहकारी बैंक पर प्रतिबंध लगाया

आरबीआई ने लोकनेते आरडी क्षीरसागर सहकारी बैंक पर प्रतिबंध लगाया

आरबीआई ने लोकनेते आरडी क्षीरसागर सहकारी बैंक पर प्रतिबंध लगाया
Modified Date: December 16, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: December 16, 2025 10:07 pm IST

मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नासिक जिले में स्थित लोकनेते आरडी (अप्पा) क्षीरसागर सहकारी बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए हैं।

बैंक में हुए कुछ घटनाक्रमों के चलते गंभीर पर्यवेक्षण संबंधी चिंताओं के कारण आरबीआई ने जमा निकासी पर रोक सहित कई पाबंदियां लगाई हैं।

आरबीआई ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि पात्र जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से पांच लाख रुपये तक की जमा बीमा राशि पाने के हकदार होंगे।

 ⁠

बैंक पर लगाए गए ये प्रतिबंध मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद से प्रभावी हो गए हैं।

आरबीआई की अनुमति के बिना बैंक न तो किसी प्रकार का नया ऋण दे सकेगा, न ही पुराने ऋण का नवीनीकरण कर सकेगा। इसके अलावा बैंक किसी तरह का निवेश नहीं करेगा, कोई नई देनदारी नहीं लेगा और न ही कोई भुगतान करेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में