आरबीआई निदेशक मंडल ने मौजूदा आर्थिक, वित्तीय परिदृश्य पर चर्चा की

आरबीआई निदेशक मंडल ने मौजूदा आर्थिक, वित्तीय परिदृश्य पर चर्चा की

आरबीआई निदेशक मंडल ने मौजूदा आर्थिक, वित्तीय परिदृश्य पर चर्चा की
Modified Date: December 18, 2023 / 06:57 pm IST
Published Date: December 18, 2023 6:57 pm IST

मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक मंडल ने सोमवार को मौजूदा आर्थिक और वित्तीय परिदृश्य की समीक्षा की। इसमें भू-राजनीतिक घटनाक्रम से उत्पन्न चुनौतियां भी शामिल हैं।

आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 605वीं बैठक आज गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में एकता नगर (केवड़िया) में हुई।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ”बोर्ड ने वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम से उत्पन्न चुनौतियों सहित घरेलू और वैश्विक दोनों स्तर पर आर्थिक एवं वित्तीय परिदृश्य की समीक्षा की।”

 ⁠

बैठक के दौरान चुनिंदा केंद्रीय कार्यालय विभागों की गतिविधियों पर चर्चा हुई। साथ ही भारत में बैंक की प्रवृत्ति और प्रगति, 2022-23 पर एक मसौदा रिपोर्ट को लेकर विचार-विमर्श भी हुआ।

बैठक में केंद्रीय निदेशक मंडल के निदेशक सतीश के मराठे, रेवती अय्यर, आनंद गोपाल महिंद्रा और रवींद्र एच ढोलकिया शामिल हुए।

बयान में कहा गया कि आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव, टी रवि शंकर और स्वामीनाथन जे के साथ ही आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने भाग लिया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में