RBI canceled licenses: कही आपका अकाउंट भी इस बैंक में तो नहीं, RBI ने रद्द किए इन 2 बैंक के लाइसेंस, जानें वजह

RBI canceled licenses of 2 banks RBI का बैक-टू-बैक एक्शन, अब इन 2 बैंकों का लाइसेन्स रद्द, बिजनेस की अनुमति नहीं, ये है वजह

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 05:01 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 05:03 PM IST

RBI canceled licenses of 2 banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहा है। 21 सितंबर को अनंतशयनम सहकारी बैंक लिमिटेड, त्रिवेन्द्रम का लाइसेन्स रद्द होने की घोषणा की गई थी। अब केन्द्रीय बैंक ने दो अन्य बैंकों का लाइसेन्स भी रद्द कर दिया है। इनके बैंकिंग कारोबार पर रोक लगा दी गई है। आरबीआई के मुताबिक यदि बैंकों को अपना अपना बैंकिंग कारोबार आगे जारी रखने की अनुमति मिलती है तो इसका प्रभाव सार्वजनिक हित पर पड़ेगा। इन बैंकों का नाम मल्लिकार्जुन पट्टाना सहकारी बैंक नियामिता (मास्की, कर्नाटक) और नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (बहराईच , यूपी) है।

ये है वजह

RBI canceled licenses of 2 banks: आरबीआई ने बताया इन बैंकों के पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। इस तरह इन दोनों बैंकों ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 56, धारा 11 (1) और धारा 22 (3)(D) के प्रावधानों का अनुपालन करने में विफल रहें। इतना ही नहीं ये बैंक अपने वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में भी असमर्थ है। सेंट्रल बैंक इन्हें जमाकर्ताओं के हितों के लिए हानिकारक भी बताया है।

ग्राहकों पर पड़ेगा असर

RBI canceled licenses of 2 banks: रिजर्व बैंक ने 22 सितंबर से मल्लिकार्जुन पट्टाना सहकारी बैंक नियामिता और नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के बैंकिंग बिजनेस पर बैन लगा दिया है। इन्हें जमा स्वीकार करने और जमा की चुकौती भी शामिल है। जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) ने नियमों के तहत प्रत्येक जमाकर्ता को 5 लाख रुपये तक अपनी जमा राशि का दावा करने के हकदार होगा।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: तीसरे राज्य से चुनाव लड़ेंगी उमा भारती! चुनावी साल में पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Bharti 2023: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 37 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती,यहां देखें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक