आरबीआई ने बैंकों में नकदी बढ़ाने के लिए डॉलर-रुपया अदला-बदली को लेकर नीलामी की
आरबीआई ने बैंकों में नकदी बढ़ाने के लिए डॉलर-रुपया अदला-बदली को लेकर नीलामी की
मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को वित्तीय प्रणाली में दीर्घकालीन नकदी बढ़ाने के लिए 10 अरब डॉलर मूल्य की डॉलर-रुपया अदला-बदली के लिए नीलामी आयोजित की।
इस नीलामी का निपटान चार मार्च और छह मार्च को होगा।
तीन साल की अवधि के लिए अमेरिकी डॉलर एवं भारतीय रुपये की खरीद/बिक्री अदला-बदली नीलामी को 1.62 गुना अभिदान मिला।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि उसे नीलामी के दौरान 244 बोलियां मिलीं जिनमें से 161 बोलियों को 10.06 अरब डॉलर की कुल राशि के लिए स्वीकार किया गया।
यह नीलामी वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 87.46 के भाव पर कारोबार करने की पृष्ठभूमि में हो रही है।
इस व्यवस्था के तहत एक बैंक आरबीआई को अमेरिकी डॉलर बेचेगा और साथ ही अदला-बदली अवधि के अंत में उतनी ही मात्रा में अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए सहमत होगा।
आरबीआई ने जनवरी में भी पांच अरब डॉलर की अदला-बदली समेत विभिन्न साधनों से 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की नकदी डालने की घोषणा की थी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



