आरबीआई ने जापान के एसएमबीसी को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनाने की ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी

आरबीआई ने जापान के एसएमबीसी को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनाने की 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी

आरबीआई ने जापान के एसएमबीसी को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनाने की ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी
Modified Date: January 14, 2026 / 07:09 pm IST
Published Date: January 14, 2026 7:09 pm IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी स्थापित करने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी है।

एसएमबीसी इस समय भारत में अपनी चार शाखाओं – नयी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के माध्यम से ‘ब्रांच माध्यम’ से बैंकिंग व्यवसाय संचालित कर रहा है।

 ⁠

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ”बैंक को भारत में अपनी मौजूदा शाखाओं को परिवर्तित करके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।”

केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह एसएमबीसी को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी में बैंकिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस देने पर तभी विचार करेगा, जब वह इस बात से संतुष्ट हो जाएगा कि बैंक ने ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी के तहत आरबीआई की आवश्यक शर्तों का पालन किया है।

वर्ष 2025 में एसएमबीसी ने निजी क्षेत्र के यस बैंक में 24.22 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। वह यस बैंक की सबसे बड़ी शेयरधारक है, एसबीआई के पास अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में