आरबीआई ने दो बैंकों पर लगाया 68 लाख रुपये का जुर्माना

आरबीआई ने दो बैंकों पर लगाया 68 लाख रुपये का जुर्माना

आरबीआई ने दो बैंकों पर लगाया 68 लाख रुपये का जुर्माना
Modified Date: February 14, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: February 14, 2025 7:54 pm IST

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों के उल्लंघन के लिए नैनीताल बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर कुल 68.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कर्ज पर ब्याज दर और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए नैनीताल बैंक लिमिटेड पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसके अलावा ‘आरबीआई द्वारा जारी कुछ नियमों का पालन न करने के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 6.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 ⁠

आरबीआई ने गैर-बैंकिंग इकाई श्रीराम फाइनेंस पर भी 5.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

श्रीराम फाइनेंस पर केवाईसी से जुड़ी जरूरी प्रक्रिया और क्रेडिट जानकारी देने के नियमों का ठीक से पालन नहीं करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में