RBI ने जारी किया डिजिटल लोन के लिए नए निर्देश, लोन प्रोसेस में नहीं शामिल ये पक्ष
आरबीआई के नई गाईडलाईन के अनुसार डिजिटल लोन के सख्त लोन के आदेश जारी कर दिये हैं। जिस पर केंद्रीय बैंक ने कहा कि डिजिटल ऋण सीधे कर्ज लेने वालों के बैंक खातों में जमा किया जाना चाहिए,
RBI increased interest rates by 0.25 percent while changing credit policy
RBI Release guidline for the Digital Loan: आरबीआई के नई गाईडलाईन के अनुसार डिजिटल लोन के सख्त लोन के आदेश जारी कर दिये हैं। जिस पर केंद्रीय बैंक ने कहा कि डिजिटल ऋण सीधे कर्ज लेने वालों के बैंक खातों में जमा किया जाना चाहिए, न कि किसी तीसरे पक्ष के माध्यम से आरबीआई ने डिजिटल कर्ज के क्षेत्र में बढ़ती गड़बड़ी को रोकने के लिए ये सख्त मानदंड तैयार किए हैं।
आरबीआई ने 13 जनवरी 2021 को ऑनलाइन मंच और मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिए ऋण देने सहित डिजिटल उधार पर एक कार्य समूह का गठन किया था। केंद्रीय बैंक ने आगे कहा कि नियामक चिंताओं को कम करते हुए डिजिटल ऋण विधियों के जरिए कर्ज देने के व्यवस्थित वृद्धि का समर्थन करने के लिए नियामक ढांचे को मजबूत किया गया है।
Read More:फर्जी तरीके से बेची जा रही थी NCERT की किताबें, टीम ने इतने लोगों को दबोचा
स्टेप बाई स्टेप भरे फॉर्म
- आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं. आप सीधा ICAI Exam की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर भी जा सकते हैं.
- होम पेज पर स्क्रॉल हो रहे CA Application Form Link पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा. यहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें.
- अब फॉर्म भरना शुरू करें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें. सारे स्टेप्स पूरे करने के बाद एक बार फॉर्म अच्छी तरह चेक कर लें और सबमिट कर दें.
- अंत में भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लीजिए.

Facebook



