RBI New FD Rules: आरबीआई ने एफडी के नियमों में किया बड़ा बदलाव, नोटिफिकेशन जारी कर दी सूचना
Fixed Deposit new Rules: RBI made major changes in FD rules, issued notification... आरबीआई ने इसके बाद में एफडी के नियमों में परिवर्तन कर दिया है। नए नियम प्रभावी भी हो गए हैं, तो आप अपना पैसा डिपॉजिट करने से पहले आरबीआई के नए नियमों के बारे में जानकारी ले लें, जिससे आपको किसी भी तरह से नुकसान न उठाना पड़े।
RBI made major changes in FD rules, issued notification
नई दिल्ली। RBI New FD Rules: रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट्स की कीमतों में किए गए इजाफे के बाद से बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट कराने का प्लान कर रहे है या करवा ली तो आरबीआई की ओर से आपके लिए एक बड़ी जानकारी है। आरबीआई ने इसके बाद में एफडी के नियमों में परिवर्तन कर दिया है।
RBI New FD Rules: बता दे कि नए नियम प्रभावी भी हो गए हैं, तो आप अपना पैसा डिपॉजिट करने से पहले आरबीआई के नए नियमों के बारे में जानकारी ले लें, जिससे आपको किसी भी तरह से नुकसान न उठाना पड़े। उदाहरण के लिए अगर आपने 5 साल की अवधि वाली एफडी कराई है जोकि आज मैच्योर हो गई है, लेकिन आप इस पैसे को आज नहीं निकालते हैं तो ऐसे में आपकी एफडी पर मिल रहे ब्याज और बचत खाते पर दिए जा रहे ब्याज की राशि दोनों में से जो भी कम होगा उस हिसाब से आपको ब्याज का फायदा मिलेगा।
आवश्यक सूचना : फटाफट करवा लें ‘वोटर आईडी और आधार कार्ड’ से जुड़े ये काम, वरना बढ़ सकती है मुसीबत
यहां जानें नए नियम के बारे में
RBI New FD Rules: रिजर्व बैंक ने बताया है कि अब से अगर मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी आप अपनी अमाउंट को क्लेम नहीं करते हैं तो उस पर आपको कम ब्याज मिलेगा यानी आपका नुकसान हो जाएगा। बता दें यह ब्याज बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा। आपको बता दें ये नए नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, लघु वित्त बैंकों, सहकारी बैंकों, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा राशि पर लागू होंगे।
इस वजह से बदले नियम
RBI New FD Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर आपकी एफडी मैच्योर हो गई है और आगे किसी भी राशि के भुगतान के बारे में नहीं कहा जाता है तो उस पर बचत खाते के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा या फिर एफडी पर निर्धारित ब्याज इन दोनों में से जो कम होगा उसके हिसाब से ब्याज का फायदा मिलेगा.
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



