सोमवार से सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे सोना, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम Gold
सोमवार से सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे सोना! RBI unveils Sovereign Gold Bond 6th series Subscription starts 30 august issue price 4732 per gram
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल के बाद भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। हालांकि फिलहाल सोने के दाम 49 हजार प्रति 10 ग्राम के लगभग है। इस महंगाई के दौर में अगर सोना खरीदने के लिए सोच रहे हैं, लेकिन पैसे नहीं है तो आपको बता दें कि 30 सितंबर यानि सोमवार से सस्ता सोना खरीद सकते हैं।
Read More: भारत में हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए Sovereign Gold Bond की छठी स्कीम को लॉन्च किया है। इसके लिए सब्सक्रिप्शन 30 अगस्त से शुरू होगा जो 3 सितंबर तक चलेगा। गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 4,732 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। यानि 10 ग्राम सोने की कीमत 4,7320 रुपए होगी, जो वर्तमान बाजार भाव से करीब 2000 रुपए सस्ता है। इसके लिए आवेदन सोमवार से खुलेगा। ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट अलग से मिलेगी।
सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से ‘ऑनलाइन’ आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए की छूट देने का फैसला किया है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे
-
एश्योर्ड रिटर्न नेचर- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को हर साल 2.5 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलेगा। यह ब्याज छमाही आधार पर मिलेगा।
-
कैपिटल गेन टैक्स से छूट: रिडम्पशन पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा।
-
लोन सुविधा: लोन के लिए कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
-
स्टोरेज की कोई समस्या नहीं: सुरक्षित, फिजिकल गोल्ड की तरह स्टोरेज की कोई परेशानी नहीं है।
-
लिक्विडिटी: एक्सचेंजों पर ट्रेड कर सकते हैं।
-
जीएसटी, मेकिंग चार्जेज से मुक्ति: फिजिकल गोल्ड के विपरीत कोई जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है।

Facebook



