राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमारी योजनाओं को सराहा, अगले हफ्ते दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी: सीएम बघेल
राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमारी योजनाओं को सराहा! Congress Leader Rahul gandhi will Visit Chhattisgarh Next Week for Two Days
रायपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज दोपहर 46 विधायक और महापौर, निगम मंडल के अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ रायपुर लौटे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम बघेल और कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं, एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली दौरे को लेकर जानकारी दी।
सीएम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगले हफ्ते राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वे बस्तर, मध्य क्षेत्र, सरगुजा संभाग का दौरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी योजनाएं देशभर में प्रसिद्ध, जिसे राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी सराहा है।

Facebook



