आरबीएल बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये पर
आरबीएल बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये पर
मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कर्ज में 19 प्रतिशत वृद्धि हुई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.67 प्रतिशत रहा। बैंक की अन्य आमदनी जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 805 करोड़ रुपये रही है।
जून तिमाही के दौरान बैंक की जमा वृद्धि 18 प्रतिशत रही। बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर सुब्रमण्यकुमार ने इसका श्रेय विभिन्न पेशकशों को दिया।
उन्होंने कहा कि वृद्धिशील जमा वृद्धि, आगे चलकर बैंक की वृद्धिशील कर्ज वृद्धि को पूरा करने में सक्षम होगी।
कुल सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात बढ़कर 2.69 प्रतिशत हो गया, जो एक वर्ष पूर्व की समान अवधि में 3.22 प्रतिशत था।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



