आरईए इंडिया का राजस्व पहली तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये
आरईए इंडिया का राजस्व पहली तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) आरईए इंडिया का राजस्व का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यकापलक अधिकारी ध्रुव अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
आरईए इंडिया के पास हाउसिंग डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर का स्वामित्व है। यह ऑस्ट्रेलिया की सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी आरईए का हिस्सा है।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में राजस्व 430 करोड़ रुपये था।
सीईओ अग्रवाल ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 हमारी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण वृद्धि तथा नवाचार का वर्ष रहा है। हमारे ऑनलाइन कार्यक्रमों की सफलता, जिसने रिकॉर्ड संग्रह हासिल किया…यह हमारी मजबूत बाजार उपस्थिति और हमारी रणनीति की प्रभावशीलता को दर्शाता है।’’
अग्रवाल ने कहा कि मझोले शहरों में निरंतर वृद्धि भारतीय रियल एस्टेट बाजार की बदलती गतिशीलता को उजागर करती है, जहां ये उभरते शहरी केंद्र तेजी से प्रमुखता प्राप्त कर रहे हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



