नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) इस साल की पहली छमाही में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल 2.5 अरब डॉलर मूल्य के सौदे हुए जो सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की गिरावट है। ग्रांट थॉर्नटन भारत ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी-जून, 2025 की अवधि में रियल एस्टेट क्षेत्र में होने वाले सौदों की संख्या बढ़ी है लेकिन इनके कुल मूल्य में गिरावट आई है।
रियल एस्टेट सौदों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) और पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) शामिल हैं।
ग्रांट थॉर्नटन भारत में साझेदार और रियल एस्टेट प्रमुख शबाला शिंदे ने कहा, ‘‘साल की पहली छमाही में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में आईपीओ और क्यूआईपी सहित 45 लेनदेन हुए, जिनका मूल्य 2.5 अरब डॉलर था। वर्ष 2024 की पहली छमाही में 2.7 अरब डॉलर मूल्य के 40 सौदे हुए थे। हालांकि, संख्या के लिहाज से सालाना आधार पर सौदे बढ़े हैं लेकिन कुल सौदों के मूल्य में आठ प्रतिशत की गिरावट आई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कुल सौदों के मूल्य में कमी आई है लेकिन संस्थागत पूंजी का वाणिज्यिक मंचों में लगातार प्रवाह हुआ जो इस परिसंपत्ति वर्ग के जुझारूपन को दर्शाता है।’’
शिंदे ने कहा कि 2025 की दूसरी छमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र निवेश के एक अधिक परिपक्व, नवाचार-आधारित चक्र के लिए बढ़िया स्थिति में है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय