Realme ने लॉन्च किया ये दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 17 मिनट में होगा फूल चार्ज, फीचर्स और कीमत जाने यहां

Realme Launches GT Neo 3's Thor: Love And Thunder : Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल GT Neo 3 का Thor: Love And Thunder

Realme ने लॉन्च किया ये दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 17 मिनट में होगा फूल चार्ज, फीचर्स और कीमत जाने यहां

Realme Launches GT Neo 3

Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: July 7, 2022 4:57 pm IST

नई दिल्ली : Realme Launches GT Neo 3’s Thor: Love And Thunder : Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल GT Neo 3 का Thor: Love And Thunder एडिशन है। यह एक स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन है, जिसके बॉक्स में आपको Thor: Love And Thunder बेस्ड पिन और कार्ड्स मिलेंगे। कंपनी ने इस फोन को भारत में सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े : भूपेश ​कैबिनेट की बैठक खत्म, 24 मुद्दों पर हुई चर्चा, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है स्मार्टफोन

Realme Launches GT Neo 3’s Thor: Love And Thunder : इस स्मार्टफोन में भी आपको Realme GT Neo 3 के फीचर्स मिलेंगे। हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 150W की फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM के साथ आता है। स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हैंडसेट नाइट्रो ब्लू कलर में आता है। इस डिवाइस को यूजर्स 13 जुलाई से खरीद सकेंगे। फिलहाल आप डिवाइस को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रीऑर्डर कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर के बारे में बताएं तो इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्रीपेड पेमेंट पर मिलेगा।

 ⁠

यह भी पढ़े : सावधान: मानसून में इन चीजों का न करें सेवन, नहीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान 

क्या है स्मार्टफोन के फीचर्स जाने जाने यहां

Realme Launches GT Neo 3’s Thor: Love And Thunder : स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Realme GT Neo 3 के वैनिला वर्जन वाले ही फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM के साथ आता है। इसमें 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़े : भारतीय थल सेना में इन पदो पर निकली भर्ती, जाने कैसे करें अप्लाई…

केवल 17 मिनट में फूल चार्ज होगा स्मार्टफोन

Realme Launches GT Neo 3’s Thor: Love And Thunder : स्मार्टफोन को आप 17 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। इन सभी फीचर्स के अलावा Thor: Love and Thunder एडिशन में यूजर्स को थीम्ड कार्ड, वॉलपेपर, स्टिकर्स, मेडल और सिम कार्ड ट्रै मिलता है।

Read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.