आरईसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 5.6 प्रतिशत बढ़कर 4,309.98 करोड़ रुपये
आरईसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 5.6 प्रतिशत बढ़कर 4,309.98 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 5.66 प्रतिशत बढ़कर 4,309.98 करोड़ रुपये हो गया।
बिजली क्षेत्र को वित्तपोषण उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 4,079.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, जनवरी-मार्च, 2025 में उसकी कुल आय बढ़कर 15,348.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 12,706.66 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 15,884.23 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय भी बढ़कर 56,434 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.60 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।
यह वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चार किस्तों में पहले से घोषित 15.40 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है, जिससे वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 18 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
निदेशक मंडल ने अक्षय ऊर्जा/अन्य बिजली व बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के संयुक्त विकास के लिए 50:50 के शेयरधारिता अनुपात में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) और बीएचईएल के बीच एक संयुक्त उद्यम के गठन को भी मंजूरी दे दी है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



