इस साल नवंबर तक रिकॉर्ड 44.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जुड़ी: एमएनआरई

इस साल नवंबर तक रिकॉर्ड 44.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जुड़ी: एमएनआरई

इस साल नवंबर तक रिकॉर्ड 44.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जुड़ी: एमएनआरई
Modified Date: December 29, 2025 / 07:38 pm IST
Published Date: December 29, 2025 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) देश ने इस साल नवंबर तक कुल 44.5 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी, जिसमें से 35 गीगावाट सौर ऊर्जा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी।

नवीकरणीय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता नवंबर 2025 में 253.96 गीगावाट (एक गीगावाट बराकर 1,000 मेगावाट) तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी समय 205.52 गीगावाट की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

वर्ष 2025 में अब तक सबसे अधिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई है। इस साल (नवंबर तक) कुल 44.51 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई, जो पिछले साल इसी अवधि के 24.72 गीगावाट की तुलना में लगभग दोगुनी है।

इस उपलब्धि में सौर ऊर्जा का प्रमुख योगदान है। समीक्षाधीन अवधि में सौर ऊर्जा क्षमता में 34.98 गीगावाट की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 20.85 गीगावाट थी।

सौर ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता नवंबर 2025 में 132.85 गीगावाट तक पहुंच गई, जो नवंबर 2024 के 94.17 गीगावाट की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।

पवन ऊर्जा क्षमता में भी 5.82 गीगावाट की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। मार्च 2025 में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता ने 50 गीगावाट का आंकड़ा पार कर लिया था। पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता नवंबर 2025 में 53.99 गीगावाट रही, जो सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत अधिक है।

इस बीच, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छतों पर सौर ऊर्जा लगाने का आंकड़ा 25 लाख घरों को पार कर चुका है।

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, 25 लाख परिवार अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छतों पर सौर ऊर्जा से सशक्त हुए हैं, जिससे लाखों परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा, कम बिजली बिल और टिकाऊ भविष्य मिला है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में