आरईसी का कर्ज वितरण सालाना आधार पर पहली बार एक लाख रुपये के पार
आरईसी का कर्ज वितरण सालाना आधार पर पहली बार एक लाख रुपये के पार
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान उसका ऋण वितरण एक लाख रुपये के पार हो गया। किसी भी वर्ष में यह पहली बार है, जब आईसी का कर्ज एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है।
एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 46,075 करोड़ रुपये था।
आरईसी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पहली बार एक वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये के ऋण वितरण के आंकड़े को पार किया है।
आरईसी को पहले ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के नाम से जाना जाता था। यह बिजली मंत्रालय के तहत एक महारत्न कंपनी है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



