कमजोर मांग से रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग से रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में गिरावट

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों कटान की जिसकी वजह से वायदा कारोबार में बुधवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 10.6 रुपये की गिरावट के साथ 1,281.5 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया।

नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 10.6 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,281.5 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया। इस अनुबंध में 49,190 लॉट के लिये सौदे किये गये।

मई माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 11.3 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,268 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया। इस अनुबंध में 17,545 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में गिरावट आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश