बढ़ती मांग के कारण रिफाइंड सोया तेल वायदा कीमतों में तेजी | Refined soy oil futures prices rise due to rising demand

बढ़ती मांग के कारण रिफाइंड सोया तेल वायदा कीमतों में तेजी

बढ़ती मांग के कारण रिफाइंड सोया तेल वायदा कीमतों में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 15, 2021/10:02 am IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम तीन रुपये की तेजी के साथ 1,288 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया।

नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव तीन रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,288 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 10,125 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमत में तेजी आई।

रिफाइंड सोया तेल के जुलाई माह में डिलीवरी के लिये वायदा अनुबंध का भाव 10.3 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,264.3 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 36,610 लॉट के लिये सौदे किये गये।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers