Reliance AGM 2025: बिजनेस की दुनिया में फिर हलचल, मुकेश अंबानी ने लॉन्च की नई कंपनी
Reliance AGM 2025: बिजनेस की दुनिया में फिर हलचल, मुकेश अंबानी ने लॉन्च की नई कंपनी
(Reliance AGM 2025, Image Credit: ANI News)
- नई AI कंपनी का ऐलान – AGM में मुकेश अंबानी की घोषणा।
- ग्रीन एनर्जी डेटा सेंटर – जामनगर से शुरुआत।
- आम लोगों के लिए AI सेवाएं – शिक्षा और कृषि पर फोकस।
Reliance AGM 2025: मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की घोषणा की है।
Reliance AGM 2025: शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में एक बड़ा ऐलान करते हुए ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ नाम की एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापनी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है तथा देश को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।
AGM में अंबानी ने क्या कहा?
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहले ही रिलायंस के डीप-टेक बिजनेस का हिस्सा बन चुका है। आज मैं रिलायंस इंटेलिजेंस के गठन की घोषणा करते हुए बहुत सम्मान और उत्साह महसूस कर रहा हूं, जो इस मिशन को और गति देगा।’
‘Reliance Intelligence’ के 4 प्रमुख फोकस एरिया
1. AI-Ready डेटा सेंटर का निर्माण
देशभर में रिलायंस इंटेलिजेंस गीगावॉट-स्केल के एआई डेटा सेंटर बनाएगा, जो 100% ग्रीन एनराजी से संचालित होगा। इन सेंटरों का निर्माण गुजरात के जामनगर से शुरू हो चुका है।
2. वैश्विक साझेदारियों के साथ सहयोग
कंपनी दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों और ओपन-सोर्स कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करेगी। इसका उद्देश्य है कि विश्वसनीय AI सिस्टम, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला और भारतीय मानकों के अनुसार समाधान।
3. आम लोगों के लिए AI सेवाएं
‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ छोटे व्यवसायों, किसानों, छात्रों और बड़े उद्योगों को सुलभ और भरोसेमंद AI सेवाएं प्रदान करेगी। विशेष समाधान जैसे एजुकेशन और एग्रीकल्चर पर खास फोकस होगा।
4. AI टैलेंट को मंच देना
यह कंपनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी होगी जहां वैश्विक इनोवेटर्स, इंजीनियर्स, डिजाइनर्स और रिसर्चर्स मिलकर एक साथ काम करेंगे ताकि स्थानीय और वैश्विक जरूरतों के लिए AI आधारित इनोवेशन विकसित किया जा सके।

Facebook



