रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एशियन पेंट्स में 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,703 करोड़ रुपये में बेची

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एशियन पेंट्स में 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,703 करोड़ रुपये में बेची

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एशियन पेंट्स में 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,703 करोड़ रुपये में बेची
Modified Date: June 12, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: June 12, 2025 7:35 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बृहस्पतिवार को एशियन पेंट्स में 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी, जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये 7,703 करोड़ रुपये में ये शेयर खरीदे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहयोगी कंपनी सिद्धांत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के जरिये एशियन पेंट्स में 3.50 करोड़ इक्विटी शेयर या 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

शेयरों का निपटान 2,201 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 7,703.50 करोड़ रुपये बैठता है।

 ⁠

हिस्सेदारी बिक्री के बाद, एशियन पेंट्स में आरआईएल की इकाई सिद्धांत कमर्शियल्स की हिस्सेदारी 4.90 प्रतिशत से घटकर 1.26 प्रतिशत रह गई है।

शेयरों के अधिग्रहण के साथ ही एशियन पेंट्स में एसबीआई म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 1.51 प्रतिशत से बढ़कर 5.15 प्रतिशत हो गई।

एनएसई पर एशियन पेंट्स के शेयर 0.73 प्रतिशत बढ़कर 2,225 रुपये पर बंद हुए।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में