रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एफसीसीबी से 750 करोड़ रुपये जुटाएगी |

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एफसीसीबी से 750 करोड़ रुपये जुटाएगी

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एफसीसीबी से 750 करोड़ रुपये जुटाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 25, 2021/7:57 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) के जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बीएसई को भेजी सूचना में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि संदीप खोसला को कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी के बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर 10,00,00,000 बिना गारंटी वाले विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये बांड 2031 में परिपक्व होंगे। इनके लिए कूपन दर 4.5 प्रतिशत रखी गई है।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि ये बांड एफसीसीबी की शर्तों के अनुरूप 10 रुपये प्रत्येक के इक्विटी शेयरों में 101 रुपये प्रीमियम पर 111 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर परिवर्तित होंगे।

कंपनी निर्गम बंद होने की तिथि के 30 दिन के अंदर बांड जारी करेगी। यह निर्णय बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में लिया गया।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)