रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये पर

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये पर

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 16, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: January 16, 2025 8:02 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़ा है। शुल्क वृद्धि के कारण कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में वृद्धि हुई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,208 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,231 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

जियो की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29,307 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,368 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में