रिलायंस निप्पॉन लाइफ ने पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की

रिलायंस निप्पॉन लाइफ ने पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 08:42 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 08:42 PM IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) बीमा कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने भागीदार पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपये का सालाना बोनस देने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी को वित्त वर्ष 2023-23 में 108 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी आशीष वोहरा ने कहा कि इस बोनस से 5.69 लाख भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा।

रिलायंस निप्पॉन लाइफ के प्रबंधन के तहत 30,609 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां हैं। मार्च, 2023 तक कंपनी की कुल बीमित राशि 85,950 करोड़ रुपये थी।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम