Reliance Power Share Price: कभी 99% टूटा, अब 1900% से ज्यादा उछला, अनिल अंबानी के पावर शेयर की धमाकेदार वापसी - NSE:RELIANCEPOWER, BSE:533151 |

Reliance Power Share Price: कभी 99% टूटा, अब 1900% से ज्यादा उछला, अनिल अंबानी के पावर शेयर की धमाकेदार वापसी – NSE:RELIANCEPOWER, BSE:533151

Reliance Power Share Price: कभी 99% टूटा, अब 1900% से ज्यादा उछला, अनिल अंबानी के पावर शेयर की धमाकेदार वापसी

Edited By :  
Modified Date: April 21, 2025 / 05:44 PM IST
,
Published Date: April 21, 2025 5:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1900% की रिकवरी - 2020 में 2.18 रुपये से अब 44.15 रुपये पर।
  • पिछले 2 सालों में 270% और 4 सालों में 880% की बढ़त।
  • कंपनी का मार्केट कैप 17,700 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

Reliance Power Share Price: सोमवार को रिलायंस पावर के शेयरों मे जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 5% से ज्यादा चढ़कर बीएसई पर 44.15 रुपए पर पहुंच गए। यह शेयर अनिल अंबानी की कंपनी का है और बीते कुछ सालों में इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 53.64 रुपये और निचला स्तर 23.30 रुपये रहा है।

99% गिरावट के बाद 1900% की रिकवरी

रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर ते, लेकिन बाद में ये 99% गिरकर 24 अप्रैल 2020 को 2.18 रुपये पर आ गए। इस बड़ी गिरावट के बाद शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देखी गई है। पिछले पांच सालों में रिलायंस पावर के शेयर 2.18 रुपये से बढ़कर 44.15 रुपये तक पहुंच चुके हैं। यानी करीब 1900% की बढ़त देखी गई। अब कंपनी का मार्केट कैप 17,70 करोड़ रुपये से ऊपर हो गया हौ आर स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज मुक्त भी हो गई है।

दो साल में 270% और चार साल में 880% की वृद्धि

पिछले दो सालों में भी रिलायंस पावर के शेयरों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 21 अप्रैल 2023 को यह शेयर 12.01 रुपये था, जो अब 21 अप्रैल 2025 को 44.15 रुपये पहुंच गया यानी 270% की बढ़त आ गई है। पिछले चार सालों में शेयरों में करीब 880% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में 60% का फायदा भी हुआ है।

निवेशकों को मिल चुका है बोनस का फायदा

रिलायंस पावर ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी दिए हैं। मई 2008 में कंपनी ने 3:5 के रेशियों में बोनस दिया था। इसका मतलब है कि जिनके पास 5 शेयर थे, उन्हें 3 बोनस शेयर अतिरिक्त मिले। इससे भी निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ और लंबे समय में यह स्टॉक बेहतर परफॉर्म करता दिख रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार को कितनी तेजी आई?

सोमवार को शेयर 4% से अधिक चढ़कर 44.15 रुपये पर पहुंच गया।

इस शेयर ने अब तक कितनी रिकवरी की है?

अप्रैल 2020 में ₹2.18 से बढ़कर अब 44.15 रुपये तक पहुंच चुका है - यानी करीब 1900% की तेजी।

क्या निवेशकों को बोनस शेयर भी मिले हैं?

हां, मई 2008 में कंपनी ने 3:5 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे।