(Reliance Power Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों निवेशकों के बीच काफी सुर्खियों में है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1.56 प्रतिशत उछलकर 44.99 रुपये पर आ गया। पिछले 5 कारोबारी दिनों में 8 फीसदी और 6 महीनों में 35% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यदि पूरे एक वर्ष की बात करें तो इस स्टॉक में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले एक सालल में यह शेयर 75% तक चढ़ चुका है। वहीं, एक समय यह शेयर 25 रुपये तक टूट चूका था, जो अब फिर इसमें तेजी की ओर बढ़ रहा है।
अगर लॉन्ग टर्म की बात करें तो रिलायंस पावर कंपनी के शेयर ने निवेशकों को भारी नुकसान कराया है। वर्ष 2008 में इस शेयर की कीमत 275 रुपये था, जो अब बड़ी गिरावट के साथ 44.99 रुपये पर आ गया है। यानी इसमें 84% तक की गिरावट आ चुकी है। इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 53.64 रुपये है और न्यूनतम स्तर 23.30 रुपये रहा है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 18.100 करोड़ रुपये हो गया है।
अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो रिलायंस पावर के शेयर में 2400% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 15 मई 2020 को यह स्टॉक केवल 1.80 रूपये पर था, जो अब बढ़कर 44.99 रुपये तक आ गया है। यानी जिन्होंने उस समय निवेश किया था उन्हें बंपर रिटर्न मिला है।
जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही नतीजे में रिलायंस पावर को 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 397 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की आय 2,066 करोड़ रुपये रही और खर्च घटकर 1,998 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 में 2,947 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि 2023-24 में उसे 2,068 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।