Stock Dividend: 475 रुपये हर शेयर डिविडेंड के ऐलान से स्टॉक में मची होड़, 1128 रुपये तक उछला भाव
Stock Dividend: 475 रुपये हर शेयर डिविडेंड के ऐलान से स्टॉक में मची होड़, 1128 रुपये तक उछला भाव
(Stock Dividend, Image Credit: IBC24 News Customize)
- शेयर एक दिन में 1,128 रुपये बढ़कर 31,500 रुपये के स्तर तक पहुंचा।
- 475 रुपये प्रति शेयर का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने की घोषणा।
- EBITDA में 30% की बढ़त और ऑपरेटिंग मार्जिन 26.7% तक पहुंचा।
Stock Dividend: शुक्रवार, 16 मई 2025 को Abbott India के स्टॉक में उछाल देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत उछलकर 31,500 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद मूल्य 30,371.20 रुपये था, यानी एक ही दिन में शेयर में करीब 1,128 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तेजी की सबसे बड़ा कारण कंपनी के ताजा तिमाही नतीजे और बड़ा डिविडेंड की घोषणा को माना जा रहा है।
हर शेयर पर 475 रुपये का मेगा डिविडेंड
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रत्येक 10 रुपये पेस वैल्यू वाले शेयर पर 475 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड कंपनी की 81वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाी 2025 को तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान 18 अगस्त 2025 या उसके बाद किया जाएगा।

मार्च तिमाही के नतीजे शानदार
मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। Abbott India का नेट प्रॉफिट 27.9% बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 1,604.6 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष इसी तिमाही की तुलना में 11.5% ज्यादा है। यह नतीजे कंपनी की बेहतर बिक्री और ऑपरेशनल एफिशिएंसी का परिणाम है।
मुनाफे में बढ़ोतरी, लागत में नियंत्रण
Abbott India का EBITDA 30% बढ़कर 428.5 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो यह दर्शाता है कि कंपनी ने लागत पर नियंत्रण बनाए रखा है और बिक्री मात्रा में बढ़ोतरी की है। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 22.9% से बढ़कर 26.7% हो गया, जो कि कंपनी के लिए मुनाफा और प्रदर्शन में अच्छी मजबूती का संकेत देता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



