रिलायंस मौजूदा उधारी को खत्म करने के लिए पांच अरब डॉलर जुटाएगी

रिलायंस मौजूदा उधारी को खत्म करने के लिए पांच अरब डॉलर जुटाएगी

रिलायंस मौजूदा उधारी को खत्म करने के लिए पांच अरब डॉलर जुटाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: January 1, 2022 10:46 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह विदेशी मुद्रा आधारित बॉन्डों के जरिए पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक जुटाएगी और मौजूदा उधारी चुकाने के लिए उसका इस्तेमाल करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड की वित्त समिति ने शनिवार को अपनी बैठक में नियमित अंतराल में एक या अधिक किश्तों में वरिष्ठ असुरक्षित अमेरिकी डॉलर वाले निश्चित दर के पत्र जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसकी कुल राशि पांच अरब डॉलर होगी।

कंपनी ने कहा कि इन पत्रों को जारी करने से मिली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से मौजूदा उधारी को चुकाने के लिए किया जाएगा।

 ⁠

यह बॉन्ड बिक्री किसी भारतीय कंपनी द्वारा इस तरह की सबसे बड़ी उधारी होगी।

आरआईएल ने बॉन्ड के समय या कीमत के बारे में ब्योरा नहीं दिया, हालांकि अनुमान है कि 10 साल अवधि के कर्ज की पेशकश अमेरिकी ट्रेजरी मानक पर लगभग 110 से 130 आधार अंक पर, और 30 साल के कर्ज की पेशकश 130 से 140 आधार अंकों पर हो सकती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में