रिलायंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 2.4 प्रतिशत बढ़ा; खुदरा, तेल कारोबार में सुधार
रिलायंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 2.4 प्रतिशत बढ़ा; खुदरा, तेल कारोबार में सुधार
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) विविध कारोबार में सक्रिय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2.4 प्रतिशत बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसके खुदरा और तेल कारोबार में सुधार हुआ। इसके पहले विश्लेषकों का अनुमान था कि वैश्विक स्तर पर दबाव के कारण कंपनी के तेल कारोबार में सुस्ती देखने को मिल सकती है, लेकिन नतीजे अलग रहे हैं।
आरआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 19,407 करोड़ रुपये यानी प्रति शेयर 14.34 रुपये रहा। इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 18,951 करोड़ रुपये यानी 14 रुपये प्रति शेयर था।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 18,540 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।
कंपनी का परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि जनवरी-मार्च 2024 में यह 2.4 लाख करोड़ रुपये था।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



