समाधान योजना क्रियान्वयन के चरण में, वित्त वर्ष 2023-24 के परिणाम में होगी देरी: जेट एयरवेज |

समाधान योजना क्रियान्वयन के चरण में, वित्त वर्ष 2023-24 के परिणाम में होगी देरी: जेट एयरवेज

समाधान योजना क्रियान्वयन के चरण में, वित्त वर्ष 2023-24 के परिणाम में होगी देरी: जेट एयरवेज

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 05:54 PM IST, Published Date : May 30, 2024/5:54 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही और समूचे वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों में देरी होने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

वित्तीय परिणामों पर विचार करने के लिए उसकी निगरानी समिति की जल्द बैठक होने की उम्मीद है।

एयरलाइन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ हम यह बताना चाहते हैं कि वर्तमान में स्वीकृत समाधान योजना क्रियान्वयन के चरण में है। सेबी एलओडीआर विनियमों के आवश्यक प्रावधानों का अनुपालन करने के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किया जा रहा है। इसलिए उपरोक्त वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें अपनाने के लिए निगरानी समिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाएगी। ’’

वित्तीय संकट के कारण अप्रैल, 2019 में उड़ानें बंद करने वाली जेट एयरवेज दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।

मुरारी लाल जालान और फ्लोरियन फ्रिट्च के संघ द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को जून, 2021 में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने मंजूरी दे दी थी।

इसके बाद, स्वीकृत योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए निगरानी समिति गठित की गई। योजना अभी तक लागू नहीं हुई है।

समिति ने पिछले वित्त वर्ष की सितंबर और दिसंबर तिमाहियों के वित्तीय नतीजों पर भी अबतक विचार नहीं किया है।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘ परिणामस्वरूप 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए कंपनी के अंकेक्षित वित्तीय परिणाम (एकल) पर भी निगरानी समिति द्वारा विचार नहीं किया जा सका और उन्हें मंजूरी नहीं दी जा सकी।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)