कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटी
कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटी
नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 2.84 प्रतिशत और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 2.97 प्रतिशत पर रही। यह आंकड़ा इस साल अप्रैल में क्रमशः 3.48 प्रतिशत और 3.53 प्रतिशत था।
श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि कृषि मजदूरों (सीपीआई-एएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मई 2025 में दो अंक घटकर 1305 अंक रहा। ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) के लिए यह आंकड़ा एक अंक घटकर 1319 पर आ गया।
अप्रैल 2025 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमश: 1307 अंक और 1320 अंक थे।
श्रम मंत्रालय ने कहा, ”मई 2025 के लिए सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति दर क्रमशः 2.84 प्रतिशत और 2.97 प्रतिशत रही। यह आंकड़ा मई 2024 में 7.00 प्रतिशत और 7.02 प्रतिशत था।”
बयान के मुताबिक ये आंकड़े अप्रैल 2025 में क्रमश: 3.48 प्रतिशत और 3.53 प्रतिशत पर थे।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



