कृषि, ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़ी
कृषि, ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़ी
नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर क्रमश: 2.67 प्रतिशत और 2.76 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने जनवरी 2021 में क्रमश: 2.17 प्रतिशत और 2.35 प्रतिशत थी।
सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल के खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2021 में क्रमश: 1.55 प्रतिशत और 1.85 प्रतिशत थी।
कृषि मजदूरों और ग्रामीण मजदूरों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी 2021 की तुलना में फरवरी 2021 में एक-एक अंक घटकर क्रमश: 1037 और 1044 अंक रहा।
फरवरी 2020 में सीपीआई-एएल 1010 और सीपीआई-आरएल 1016 पर था।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



