रिटेलर्स एसोसियेसन की मॉल में खुली जगह को रेस्त्रां के लिये उपलब्ध कराने की वकालत

रिटेलर्स एसोसियेसन की मॉल में खुली जगह को रेस्त्रां के लिये उपलब्ध कराने की वकालत

रिटेलर्स एसोसियेसन की मॉल में खुली जगह को रेस्त्रां के लिये उपलब्ध कराने की वकालत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 4, 2020 1:16 pm IST

नयी दिलली, चार नवंबर (भाषा) खुदरा विक्रेताओं के संगठन रिटेलर्स एसोसियेसन आफ इंडिया (आरएआई) ने बुधवार को कहा कि उसने सभी राज्यों सरकार से मॉल में रेस्त्रां के सामने की खुली जगह पर भी भोजन की मेज लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया है।

खुदरा विक्रेताओं के इस संगठन ने कहा है कि मॉल में चलने वले खाद्य एवं पेय स्टाल और रेस्त्रां लगातार वित्तीय संकट का सामाना कर रहे हैं। रेस्त्रां पर उनकी क्षमता के 33 प्रतिशत लोगों को ही बिठाने का प्रतिबंध जारी है ऐसे में वह अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, तमाम आर्थिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं।

आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने राज्य सरकारों को भेजे प्रस्ताव पर तर्क देते हुये कहा कि मॉल में स्थित खाद्य स्टॉल और रेस्त्रां के समक्ष उपलब्ध खुली जगह के इस्तेमाल की अनुमति दिये जाने से जहां एक तरफ ग्राहकों को उचित दूरी रखते हुये खाने- पीने के लिये खुली जगह मिलेगी वहीं रेस्त्रां को भी कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 ⁠

बड़े बड़े मॉल में काफी खुली जगह होती है, इसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। लोग खुले में बैठकर भोजन का आनंद उठा सकेंगे और इसमें शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा सकेगा।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में