बीपीसीएल के सेवानिवृत्त चेयरमैन अरूण कुमार सिंह को ओएनजीसी का प्रमुख बनाया गया

बीपीसीएल के सेवानिवृत्त चेयरमैन अरूण कुमार सिंह को ओएनजीसी का प्रमुख बनाया गया

बीपीसीएल के सेवानिवृत्त चेयरमैन अरूण कुमार सिंह को ओएनजीसी का प्रमुख बनाया गया
Modified Date: December 7, 2022 / 03:14 pm IST
Published Date: December 7, 2022 3:14 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) तेल शोधन एवं विपणन कंपनी बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह को बुधवार को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। यह पहला मौका है जब किसी सेवानिवृत्त अधिकारी को किसी महारत्न पीएसयू का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अरुण कुमार सिंह को तीन वर्ष के लिए ओएनजीसी का चेयरमैन नियुक्त करने के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिंह बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं।’’

 ⁠

ओएनजीसी के प्रमुख के तौर पर सिंह की नियुक्ति के बारे में खबर ‘पीटीआई-भाषा’ ने 17 नवंबर को ही दी थी। वह बीपीसीएल के प्रमुख के पद से अक्टूबर 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे।

ओएनजीसी के नियमित चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद अप्रैल 2021 से ही रिक्त था। तेल मंत्रालय द्वारा आयु संबंधित मापदंडों में छूट देने के बाद सिंह इस पद के लिए पात्र हुए थे।

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सेवानिवृत्त व्यक्ति को किसी महारत्न कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में