रेज एक्सपट्र्स ने राजस्थान में 600 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं चालू की

रेज एक्सपट्र्स ने राजस्थान में 600 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं चालू की

रेज एक्सपट्र्स ने राजस्थान में 600 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं चालू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 5, 2020 11:16 am IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) रेज एक्सपट्र्स ने राजस्थान में कुल 600 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं चालू की हैं। ये परियोजनाएं छह सौर पार्क में फैली हैं।

रेज एक्सपट्र्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2,500 एकड़ जमीन में फैले छह पार्क में 3,000 करोड़ रुपये निवेश किया है। ये पार्क मुख्य रूप से बीकानेर और जोधपुर जिलों में लगाये गये हैं। इनसे 4 लाख घरों को हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जा रही है।

बयान के अनुसार इन सौर पार्कों से कार्बन उत्सर्जन में कमी, निम्न बिजली दरें और जीएसटी संग्रह में वृद्धि जैसे लाभ हुए हैं। इसके अलावा बिजली मिलने से हजारों परिवार को लाभ हुआ है। वे इससे अपना कारोबार कर सके और रोजगार सृजित हुए।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं से अबतक 2,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। इसके अलावा पार्क के रखरखाव और अतिरिक्त क्षमता विस्तार के लिये लगभग 600 लोगों की नियुक्ति हर महीने हो रही है।

रेज एक्सपट्र्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) राहुल गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘राजस्थान में अगले तीन साल में 15,000 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र लगाये जाने की योजना हैं। हमें इस बात की खुशी है कि कंपनी सौर ऊर्जा के विकास में शामिल है।’’

कंपनी की अगले दो साल में राजस्थान में 50 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।

सोलर ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण) और पार्क विकास से जुड़ी कंपनी के पास राज्य में 250 मेगावाट के आर्डर हैं।

कंपनी विभिन्न राज्यों में करीब चार सौर पार्क का विकास कर रही है। इनमें से तीन को मंजूरी मिल चुकी है और वे विकास के चरण में हैं।

रेज एक्सपट्र्स ने 2021 तक 1,000 मेगावाट क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में