आरआईएनएल को विशाखापट्टनम की जमीन की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

आरआईएनएल को विशाखापट्टनम की जमीन की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

आरआईएनएल को विशाखापट्टनम की जमीन की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 7, 2021 8:13 am IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) को विशाखापट्टनम में 22.19 एकड़ जमीन की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। यह आंध्र प्रदेश का लोकप्रिय पर्यटक स्थल है।

सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने बृहस्पतिवार को आरआईएनएल के साथ उसकी विशाखापट्टनम की 22.19 एकड़ जमीन के पुनर्विकास और मौद्रिकरण के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कंपनी को इस जमीन की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस जमीन का बाजार मूल्य एक लाख रुपये प्रति वर्ग गज है। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज के भुगतान के लिए करेगी।’’

 ⁠

आरआईएनएल की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी पर शुद्ध कर्ज 19,592 करोड़ रुपये था।

कंपनी की खुद के इस्तेमाल वाली लौह अयस्क खान नहीं है। कंपनी अपने संयंत्र में तीन पूर्ण परिचालन वाले ब्लास्ट फर्नेस के जरिये प्रतिदिन 19,000 टन तप्त धातु का उत्पादन करती है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में